“आजादी का अमृत महोत्सव” के तत्त्वावधान में उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय ने अपने अधिकारियों/स्टाफ के लिये नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन सौध में “हर घर ध्यान” अभियान के अंतर्गत ध्यान और मानसिक स्वास्थ्य पर एक घंटे का परिचय सत्र आयोजित किया।
सत्र का नेतृत्व आर्ट ऑफ लिविंग की अरुणिमा सिन्हा और सुयश राज शिवम् ने की।
सत्र के दौरान प्रतिभागियों को मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया, उन्हें ध्यान की सरल व आसानी से अपनाई जाने वाली पद्धित से परिचित कराया गया तथा आत्मसुधार की निरंतर चलने वाली यात्रा के लिये अनेक जानकारियां प्रदान की गईं।
उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय की कामना है कि वह निकट भविष्य में जीवन के हर वर्ग के लोगों के लिये ध्यान व मानसिक स्वास्थ्य के अभ्यास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करे।