बजट पर विपक्ष ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , राहुल गाँधी , अरविन्द केजरीवाल, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा और एक ट्वीट में कहा —

‘कुल-मिलाकर मोदी सरकार ने —

देश की जनता का जीवन दुश्वार किया है।

देश की अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुँचाई है।

देश की संपत्ति को लूटने के अलावा मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया है।

इस बजट को ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे बजट’ कहेंगे। ‘

 

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने बजट को लेकर एक ट्वीट में कहा कि —
‘Mitr Kaal’ Budget has:
NO vision to create Jobs
NO plan to tackle Mehngai
NO intent to stem Inequality

1% richest own 40% wealth, 50% poorest pay 64% of GST, 42% youth are unemployed- yet, PM doesn’t Care!

This Budget proves Govt has NO roadmap to build India’s future.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा —

‘इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं। उल्टे इस बजट से महंगाई बढ़ेगी

बेरोज़गारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं।

शिक्षा बजट घटाकर 2.64 % से 2.5 % करना दुर्भाग्यपूर्ण

स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 % से 1.98 % करना हानिकारक’

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा —

‘भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी।

भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी को और बढ़ाता है। किसान, मज़दूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बनता है।’

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने भी ट्वीट के जरिये बजट पर सरकार को घेरा —

‘ इस वर्ष का बजट भी कोई ज्यादा अलग नहीं। पिछले साल की कमियाँ कोई सरकार नहीं बताती और नए वादों की फिर से झड़ी लगा देती है जबकि जमीनी हकीकत में 100 करोड़ से अधिक जनता का जीवन वैसेे ही दाव पर लगा रहता है जैसे पहले था। लोग उम्मीदों के सहारे जीते हैं, लेकिन झूठी उम्मीदें क्यों?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *