इस्पात मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न इकाई स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान अब तक का सर्वश्रेष्ठ वार्षिक उत्पादन हासिल किया है।
इस अवधि के दौरान, कंपनी ने 19.409 मिलियन टन (एमटी) हॉट मेटल और 18.289 एमटी कच्चे इस्पात का उत्पादन दर्ज किया, जो पिछले सर्वश्रेष्ठ की तुलना में क्रमश: 3.6% और 5.3% की वृद्धि थी। कंपनी अधिक मूल्य वर्धित और विशेष इस्पात उत्पादन पर ध्यान देने के साथ वर्षों से लगातार अपने उत्पादन में वृद्धि कर रही है।