तीसरी पर्यावरण एवं जलवायु स्थिरता कार्य समूह (ईसीएसडब्ल्यूजी) की बैठक 21 से 23 मई, 2023 को मुंबई में आयोजित की जाएगी। इस बैठक का मुख्य केंद्र प्रमुख विषय के इर्द-गिर्द होने वाली चर्चाओं को अधिक परिणाम संचालित दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाने पर होगा। बैठक का तीन दिवसीय आयोजन मुंबई के जुहू में समुद्र तट की सफाई पर आयोजित एक कार्यक्रम के साथ शुरू होगा, इसके बाद एक अन्य कार्यक्रम ओशन 20 डायलॉग होगा। यह समुद्र तट की सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हमारे सागरीय तटों तथा महासागरों की सुरक्षा में सामुदायिक भागीदारी की भूमिका पर नागरिकों को संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से की गई एक पहल है।
इंडोनेशिया की अध्यक्षता में आयोजित शिखर बैठक के दौरान शुरू किए गए ओशन 20 प्लेटफॉर्म का लक्ष्य समुद्र की समस्याओं के समाधान के लिए विचार एवं कार्रवाई को आगे बढ़ाना है। इसकी निरंतरता सुनिश्चित करने और आगे की पहल का विस्तार करने के लिए भारत की अध्यक्षता में तीसरे ईसीएसडब्ल्यूजी में ओशन 20 डायलॉग की मेजबानी करके सक्रिय नेतृत्व का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से ब्लू इकोनॉमी के तीन महत्वपूर्ण स्तंभों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इन दोनों कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य एक स्थायी व जलवायु अनुकूल ब्लू इकोनॉमी को बढ़ावा देना है।
बैठक के पहले दिन के सत्रों में ब्लू इकोनॉमी के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया जाएगा। दिन का पहला सत्र ब्लू इकोनॉमी के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार पर आयोजित होगा। अगला सत्र नीति, शासन व भागीदारी पर केंद्रित होगा, जिसमें समापन सत्र ब्लू इकोनॉमी के लिए ब्लू फाइनेंस मैकेनिज्म स्थापित करने पर होगा। इन सत्रों के साथ एक पैनल चर्चा के लिए भी तैयारियां की गई हैं, जिसके बाद दर्शकों के साथ बातचीत का आयोजन भी होगा। इस विचार-विमर्श का उद्देश्य महासागरों के कल्याण की दिशा में कार्य करना और उन्हें होने वाले नुकसान को दूर करने तथा हमारे समुद्री संसाधनों की रक्षा के लिए सचेत प्रयास करने की आवश्यकता है।
तीसरी पर्यावरण एवं जलवायु स्थिरता कार्य समूह (ईसीएसडब्ल्यूजी) की बैठक के अगले दो दिनों में मंत्रिस्तरीय विज्ञप्ति के मसौदे पर विचार-विमर्श होगा, जिसमें जी20 देशों के बीच आम सहमति प्राप्त करने की दिशा में वार्तालाप किया जाएगा। सीमित उपस्थिति वाला सत्र चौथी ईसीएसडब्ल्यूजी के लिए आगामी टिप्पणी के साथ संपन्न होगा
भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत पर्यावरण एवं जलवायु स्थिरता समूह (ईसीएसडब्ल्यूजी) का लक्ष्य महासागरों के स्थायी प्रबंधन व समुद्री जैव विविधता के संरक्षण के लिए अत्याधुनिक समाधान विकसित करने के उद्देश्य से जी20 देशों के बीच सहयोग बढ़ाना है।
तीसरी ईसीएसडब्ल्यूजी बैठक जी20 राष्ट्र, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के सतत व लचीले भविष्य के प्रयासों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।