प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान 21 मई 2023 को यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भेंट की।
दोनों राजनेताओं ने भारत-यूके एफटीए वार्ताओं में हुई प्रगति का जायजा लेने सहित अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की।
राजनेताओं ने व्यापार और निवेश, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी, उच्च शिक्षा एवं दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंध जैसे विस्तृत क्षेत्रों में सहयोग को प्रगाढ़ बनाने पर सहमति व्यक्त की।
भारत की जी-20 अध्यक्षता पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली में प्रधानमंत्री सुनक का स्वागत करने के प्रति आशान्वित हैं।