वर्ष 2021 की 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त फिल्मों की बहुप्रतीक्षित सार्वजनिक स्क्रीनिंग 14 से 25 नवम्बर, 2023 तक दिल्ली में दर्शकों के लिए होने जा रही है।
सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम II में 12 दिवसीय स्क्रीनिंग के दौरान 18 भाषाओं की 30 फीचर फिल्में और 27 गैर-फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी।
फिल्मों की सार्वजनिक स्क्रीनिंग के दौरान 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त सबसे सम्मोहक और चयनित उल्लेखनीय फिल्में दिखाई जाएंगी। जूरी ने फिल्मों का चयन किया है और सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन और कई अन्य श्रेणियों सहित विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता दी है। सभी फिल्मों में अंग्रेजी उपशीर्षक हैं। प्रवेश गेट नंबर 5 से होगा और वैध फोटो पहचान पत्र के साथ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निःशुल्क होगा।