बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम में बना चक्रवात मिचौंग तेजी से बढ़ रहा है । इस तूफान के यहां से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ कर तीव्र होने की संभावना है। इस तूफान की सोमवार दोपहर से पहले पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के आंध्र के दक्षिण और इससे सटे तमिलनाडु के उत्तरी तटों पर पहुंचने की संभावना है। चक्रवाती तूफान मंगलवार को नेल्लोर और मच्छलीपट्टनम के करीब पहुंचेगा। इसके बाद यह प्रचण्ड चक्रवाती तूफान का रूप लेगा। मंगलवार को 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तीव्र हवाएं चलेंगी और इसकी गति 110 किलोमीटर प्रति घंटे बढ़ सकती है।
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) की आज बैठक हुई जिसमें बंगाल की खाड़ी में आने वाले चक्रवात ‘मिचौंग’ से निपटने के लिए राज्य सरकारों और केन्द्रीय मंत्रालयों/विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में 21 टीमें तैनात की हैं और आठ अतिरिक्त टीमों को रिजर्व में रखा गया है। तटरक्षक, सेना एवं नौसेना की बचाव एवं राहत टीमों के साथ-साथ जहाजों और विमानों को भी तैयार रखा गया है।