मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी भारत की अर्थव्यवस्था की गहन जानकारी रखते थे । मुख्यमंत्री योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि वह कहते थे कि अगर किसान गरीब रहेगा तो भारत समृद्ध नहीं हो सकता । भारत वर्ष की समृद्धि का राज गांव के खेत व खलिहानों से होकर जाता है । इसलिए हमें अन्नदाता किसानों की खुशहाली व समृद्धि की तरफ ध्यान देना ही पड़ेगा ।उसके अनुरूप नीतियां बननी चाहिए व हमारे कार्यक्रम लागू होने चाहिए ।

मुख्यमंत्री रविवार को ग्राम पंचायत ढकिया नूरू जनपद मुरादाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह की 121 वीं जयंती किसान सम्मान दिवस के अवसर पर आयोजित किसान महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर उन्होंने चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण भी किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *