प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को नई दिल्ली में मुख्य सचिवों के तीन दिन के राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। यह सम्मेलन तीसरी बार हो रहा है। पहला सम्मेलन जून 2022 में धर्मशाला में, जबकि दूसरा इस वर्ष जनवरी में दिल्ली में हुआ था।
सम्मेलन में, केंद्र सरकार, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित दौ सौ से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।