केन्द्रीय वस्त्र, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आगामी विशाल टेक्सटाइल कार्यक्रम- भारत टेक्स 2024 को देखते हुए संचालन समिति की समीक्षा बैठक ली।

कपड़ा निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसी) के प्रतिनिधियों, अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ बातचीत करते हुए,  गोयल ने कहा, “भारत टेक्स की सफलता कोर समिति और संचालन समिति की कुशल योजना और कार्यान्वयन पर निर्भर है। आपका समर्पण और रणनीतिक दृष्टिकोण भारत टेक्स को वैश्विक वस्त्र शोकेस के रूप में स्थापित करने में सहायक है, और मुझे विश्वास है कि यह आयोजन भारत में वस्त्र क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।”

केन्द्रीय मंत्री ने भारत टेक्स 2024 की ब्रांडिंग और प्रचार-प्रसार की अपनी परिकल्पना और नए विचारों को भी साझा किया और कहा कि यह आयोजन व्यापक रूप से समावेशी होना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि सभी भाग लेने वाले प्रदर्शकों की एक ऑनलाइन निर्देशिका तैयार की जा सकती है जो सभी वस्त्र उद्यमियों का विश्वकोश बन जाएगी।

भारत टेक्स 26 से 29 फरवरी, 2024 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम और यशोभूमि में होना है। भारत टेक्स 2024 वस्त्र मंत्रालय की सहायता से 11 टेक्सटाइल ईपीसी द्वारा आयोजित एक जबरदस्त वैश्विक वस्त्र कार्यक्रम है।

समिति ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू भागीदारी की स्थिति पर विस्तृत अद्यतन जानकारी प्रदान की। इस बात पर प्रकाश डाला गया कि घरेलू उद्योग की बड़े पैमाने पर इस आयोजन में भाग लेने में रुचि है। यह बताया गया कि भारत और विश्व स्तर पर कई सफल रोड शो और निवेशक गोलमेज  सम्मेलन आयोजित किए गए हैं और इस आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय रुचि और भागीदारी को बढ़ाने के लिए भारत में विदेशी दूतावासों और विदेश में भारतीय मिशनों के साथ कई दौर की बातचीत सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। उत्तर प्रदेश भारत टेक्स में भागीदार राज्य और मध्य प्रदेश फोकस राज्य के रूप में भाग ले रहा है।

आदित्य बिड़ला समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड क्रमशः प्लेटिनम और गोल्ड पार्टनर के रूप में भाग ले रहे हैं। अरविंद लिमिटेड, इंडोरामा वेंचर्स, ट्राइडेंट ग्रुप और वेलस्पन सिल्वर पार्टनर के रूप में साझेदारी कर रहे हैं। चार्जर्स पीसीसी (फ्रांस), शाही एक्सपोर्ट्स, पर्ल ग्लोबल और डब्ल्यूजीएसएन को क्रमशः एसोसिएट पार्टनर, सस्टेनेबिलिटी पार्टनर, फैशन पार्टनर और ट्रेंड पार्टनर घोषित किया गया है। गोयल ने काउंसिल के प्रयासों की सराहना की और प्रायोजकों और भागीदारों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर वस्त्र मंत्रालय की सचिव रचना शाह, अपर सचिव रोहित कंसल, व्यापार सलाहकार शुभ्रा और ईपीसी के प्रतिनिधियों सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। विचार-विमर्श के दौरान सहयोगी भागीदार यानी इन्वेस्ट इंडिया, फिक्की केपीएमजी, मेसे फ्रैंकफर्ट, भारत भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *