प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के संबलपुर में 68,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पण और शिलान्यास किया। इसका उद्देश्य सड़क, रेलवे और उच्च शिक्षा क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के अतिरिक्त प्राकृतिक गैस, कोयला और बिजली उत्पादन से जुड़े ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) संबलपुर के मॉडल और प्रदर्शित फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ओडिशा की विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि आज शिक्षा, रेलवे, सड़क, बिजली और पेट्रोलियम के क्षेत्रों में लगभग 70,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने रेखांकित किया कि ओडिशा के निर्धन वर्ग, मजदूर वर्ग, कामकाजी वर्ग, व्यापारियों और किसानों सहित समाज के अन्य सभी वर्गों के लोगों को आज की विकास परियोजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ओडिशा के युवाओं के लिए रोजगार के हजारों नए अवसर सृजित होंगे।