प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर जायेंगे। वे सुबह संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर मोदी श्रीकल्कि धाम मंदिर के मॉडल का अनावरण करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण न्यास कर रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। कार्यक्रम में कई संत, धार्मिक नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
दोपहर में, प्रधानमंत्री पिछले साल फरवरी में आयोजित उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 के दौरान प्राप्त निवेशक प्रस्तावों के चौथे समारोह में समूचे उत्तर प्रदेश में दस लाख करोड़ रुपये से अधिक की 14 हजार परियोजनाओं का शुरूआत करेंगे। ये परियोजनाएं विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं, खाद्य प्रसंस्करण, आवास और रियल एस्टेट, आतिथ्य, मनोरंजन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं। प्रमुख उद्योगपति, विश्व के बड़े तथा भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि, राजदूत, उच्चायुक्तों और अन्य विशिष्ट अतिथियों सहित लगभग पांच हजार प्रतिभागी कार्यक्रम में शामिल होंगे।