प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 और 25 फरवरी, 2024 को गुजरात का दौरा करेंगे। 25 फरवरी को प्रात: 7:45 बजे बेयत द्वारका मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे। पूजा के बाद सुबह 8:25 बजे सुदर्शन सेतु का दौरा करेंगे। इसके बाद वह सुबह साढ़े नौ बजे द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे।
दोपहर लगभग 1 बजे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारका में 4150 करोड़ रुपये से अधिक राशि की बहु विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद साढ़े तीन बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) राजकोट जाएंगे। 4:30 बजे, प्रधानमंत्री राजकोट के रेसकोर्स मैदान में 48,100 करोड़ रुपये से अधिक राशि की बहु विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे।