भारत और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बुधवार को नई दिल्ली में होमलैंड सिक्युरिटी डायलॉग (HSD) का आयोजन किया गया। इस डायलॉग में भारत का नेतृत्व केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और अमेरिका का नेतृत्व होमलैंड सिक्युरिटी डिपार्टमेंट की कार्यवाहक उप सचिव क्रिस्टी केनेगेलो ने किया।
होमलैंड सिक्युरिटी डायलॉग के दौरान दोनों पक्षों ने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख स्तंभ रहे काउंटर टेररिज्म और सुरक्षा संबंधी विभिन्न क्षेत्रों में जारी सहयोग की समीक्षा की। इस संदर्भ में दोनों पक्षों ने आतंकवाद, हिंसक चरमपंथ, ड्रग ट्रैफिकिंग, संगठित अपराध से मुकाबले के लिए द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए आवश्यक कदमों और परिवहन सुरक्षा सुनिश्चित करने पर चर्चा की।
दोनों पक्ष वरिष्ठ अधिकारियों के होमलैंड सिक्युरिटी डायलॉग के अगले दौर को परस्पर रूप से सुविधाजनक तारीख पर वॉशिंगटन डीसी में आयोजित करने पर सहमत हुए।