प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा के चंडीखोल में 19,600 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। ये परियोजनाएं तेल व गैस, रेल, सड़क, परिवहन व राजमार्ग और परमाणु ऊर्जा सहित अनेक क्षेत्रों से संबंधित हैं।
उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान जगन्नाथ और मां बिरजा के आशीर्वाद से आज जाजपुर और ओडिशा में विकास की एक नई धारा बह रही है। श्री बीजू पटनायक की जयंती पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्र और ओडिशा के लिए उनके अतुलनीय योगदान को याद किया।