आगामी 18वीं लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा कर दी गई है। ये चुनाव सात चरणों में कराये जाएंगे। 19 अप्रैल, 26 अप्रैल , 7 मई, 13 मई, 20 और 25 मई एवं 1 जून को वोट डाले जाएंगे । मतगणना चार जून को होगी। पहले चरण में अगले महीने की 19 तारीख को लोकसभा की 102 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। तीसरा चरण सात मई को होगा, जिसमें 94 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में 13 मई को 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पांचवें चरण में 20 मई को 49 संसदीय सीटों पर मतदान होगा, जबकि छठे चरण में 25 मई को 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में पहली जून को 57 संसदीय सीटों पर मतदान होगा।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि निर्वाचन आयोग भारतीय लोकतंत्र के सबसे बडे पर्व के लिए पूरी तरह तैयार है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि देश में 97 करोड पंजीकृत मतदाता हैं। मतदान के लिए साढे दस लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां डेढ करोड चुनाव कर्मियों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन चुनावों में पहली बार वोट देने वाले एक करोड 82 लाख मतदाता होंगे। श्री कुमार ने बताया कि आयोग 85 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और दिव्यांगजनों को घर से ही मतदान करने की सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि राजनीतिक पार्टियों को यह भी बताना होगा कि उन्होंने गम्भीर आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को चुनाव में क्यों उतारा। उन्होंने बताया कि ईवीएम और वी वी पैट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराए गए हैं तथा सुचारू मतदान सुनिश्चित करने की पूरी व्यवस्था है।
17वीं लोकसभा का कार्यकाल इस वर्ष 16 जून को समाप्त हो रहा है। देश में लोकसभा की 543 सीटें हैं जिनमें से 84 सीटें अनुसूचित जाति और 47 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।