18वीं लोकसभा के लिए सोमवार से पहला सत्र प्रारंभ हो गया है । कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, वाम दल और अन्य विपक्षी दलों के सांसद सोमवार को संसद परिसर में संविधान की प्रतियां लेकर पहुंचे। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, डीएमके के टी. आर. बालू, टीएमसी के कल्याण बनर्जी उपस्थित थे। अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के सदस्य भी संसद सत्र के पहले दिन संविधान की प्रतियां लेकर पहुंचे। इस अवसर पर सदस्यों ने नारे भी लगाए।