बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 का मंगलवार शाम परिणाम घोषित कर दिया। कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने बताया कि कुल 2 लाख 23 हजार 384 अभ्यर्थियों में से 1,93,062 अभ्यर्थियों की रैंकिंग जारी की गई है। इसमें अलीगढ़ के मनोज ने परीक्षा में टॉप किया है। इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा में 54 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी और 46 प्रतिशत पुरुष अभ्यर्थी सफल रहे हैं।

उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी को राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 आयोजित कराने का दायित्व सौंपा गया था। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 प्रदेश के 51 जनपदों में स्थित 470 परीक्षा केन्द्रों पर नकलविहीन, शुचितपूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से 09 जून 2024 को सम्पन्न हुई। परीक्षा में कुल 2,23,384 अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था।घोषित परीक्षाफल के अनुसार प्रथम 10 में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में 06 पुरूष तथा 04 महिला अभ्यर्थी हैं। जनपद अलीगढ़ के मनोज कुमार कला वर्ग द्वारा उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 में प्रथम, जनपद प्रयागराज के शिव मंगल पुत्र विज्ञान वर्ग द्वारा द्वितीय तथा जनपद वाराणसी के नजीर अहमद कला वर्ग द्वारा प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *