बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात गिरने की घटना कई लोग हताहत हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिजली गिरने की घटना में लगभग 18 लोग मारे गए हैं और सात घायल हो गए हैं। इनमें से चार लोगों की मौत भागलपुर जिले में हुई है। इनके अलावा, बेगूसराय और जहानाबाद जिलों में तीन-तीन तथा मधेपुरा और सहरसा जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के उत्तरी, दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-मध्यवर्ती भागों में गरज के साथ बहुत तेज वर्षा की आशंका है।