खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री 2023-24 में पहली बार एक लाख 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।मंगलवार को नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि वर्ष 2013-14 में खादी उत्पादों की बिक्री लगभग 31 हजार करोड़ रुपये थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खादी ग्रामोद्योग ने उत्पादन, बिक्री और रोजगार सृजन में कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि खादी युवाओं के लिए फैशन का नया प्रतीक बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘ब्रांड शक्ति‘ से लोगों का खादी उत्पादों पर भरोसा बढ़ा है। मनोज कुमार ने बताया कि 2013-14 में संचयी रोजगार एक करोड़ 30 लाख था, जो 2023-24 में एक करोड़ 87 लाख तक पहुंच गया है।