केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 जुलाई को एनएएससी कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में 96वें स्थापना एवं प्रौद्योगिकी दिवस का उद्घाटन करेंगे। केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री तथा भाकृअनुप सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजीव रंजन सिंह इस अवसर पर उपस्थित होंगे। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और राम नाथ ठाकुर भी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी और अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी और पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल भी शामिल होंगे।