जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी सहित चार जवान शहीद हो गए । सोमवार देर रात डोडा जिले में सेना और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में ये जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल ने सोमवार देर रात धारी गोटे इलाके में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान गोलीबारी में एक अधिकारी सहित पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से चार ने मंगलवार को दम तोड़ दिया।जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वीर सैनिकों के बलिदान को नमन किया है।