आस्था और आध्यात्म के नगर मथुरा के गोवर्धन में राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला 17 जुलाई से शुरू हो रहा है। मुड़िया मेले में देश के कोने−काेने से करीब एक कराेड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मेले के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतेज़ाम किए हैं। करीब चार हजार पुलिसकर्मी मेले की सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे। संत गण और भक्त गिरिराज गोवर्धन की परिक्रमा करेंगे। यह मेला 21 जुलाई तक चलेगा।
यह मेला गौड़ीय संत सनातन गोस्वामी की स्मृति में मनाया जाता है। आषाढ़ पूर्णिमा के दिन उनका देहावसान हुआ था। संत सनातन गोस्वामी ने चैतन्य महाप्रभु से दीक्षा ली थी।