श्री अमरनाथ पवित्र गुफा के दर्शन के लिए जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से 3 हजार 740 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना हुआ है। तीर्थयात्रियों की 127 गाड़ियों का काफिला बुधवार सुबह आधार शिविर से रवाना हुआ। इस जत्थे में 2 हजार 734 पुरुष, 952 महिलाएं, 9 बच्चे, 39 साधु-संत और 6 साध्वियां शामिल हैं। इनमें से 1 हजार 435 तीर्थयात्री सुबह तीन बजकर 5 मिनट पर बालटल आधार शिविर रवाना हुए जबकि 2 हजार 305 यात्री सुबह 3 बजकर 55 मिनट पर पहलगाम आधार शिविर के लिए निकले। वहां से वे पवित्र गुफा की यात्रा शुरू करेंगे। पिछले 18 दिनों में अब तक 3 लाख 38 हजार 143 तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन करने पहुंच चुके हैं। इनमें से अधिकतर तीर्थयात्री दर्शन करके लौट चुके हैं। 29 जून से शुरु हुई यह तीर्थयात्रा 52 दिन चलेगी ।