केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पुलिस लाइन ग्राउंड में ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का उद्घाटन करेंगे।यह कार्यक्रम पहले से पहचाने गए 791 दिव्यांग व्यक्तियों को विभिन्न श्रेणियों के सहायक उपकरण वितरित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरणों की ख़रीद या फ़िटिंग के लिए दी जाने वाली सहायता (एडीआईपी) योजना का हिस्सा है, जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) के अंतर्गत आता है।
वितरित किए जाने वाले सहायक उपकरणों में मोटर चालित तिपहिया वाहन, हाथ से चलने वाले तिपहिया वाहन, फोल्डिंग व्हीलचेयर, वॉकर, वॉकिंग स्टिक, ब्रेल किट, रोलेटर, कान के पीछे (बी.टी.ई.) लगने वाले श्रवण यंत्र, सी.पी. कुर्सियाँ, सेंसर आधारित इलेक्ट्रॉनिक सुगम्य छड़ियाँ, स्मार्टफोन, ब्रेल किट और कृत्रिम अंग और कैलीपर शामिल होंगे। इन उपकरणों का उद्देश्य लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़कर सशक्त बनाना है।दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) इस शिविर का आयोजन करेगा। यह बदायूं जिला प्रशासन के साथ समन्वय में सहायक उपकरणों के वितरण के लिए नोडल कार्यान्वयन एजेंसी है।