विदेश सचिव विक्रम मिस्री शुक्रवार से भूटान की दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। विदेश सचिव का पद संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। इस दौरान, विदेश सचिव मिस्री भूटान के राजा से मुलाकात करेंगे। विदेश सचिव, भूटान के प्रधानमंत्री, विदेश मामलों और विदेश व्यापार मंत्री, अपने भूटानी समकक्ष भूटान की शाही सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिलेंगे। दोनों विदेश सचिव भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता ‘योजना वार्ता’ की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को ध्यान में रखते हुए हो रही है तथा भारत सरकार की पड़ोसी प्रथम नीति को दी जाने वाली सर्वोच्च प्राथमिकता को रेखांकित करती है।