हाल ही में गुवाहाटी में जी.पी.कॉन (आईएमए कॉलेज ऑफ जनरल फिजिशियन के राष्ट्रीय कान्फ्रेंस) में डा0 सूर्यकान्त के उल्लेखनीय शोध कार्यों एवं टी.बी. उन्मूलन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए डा0 पुल्ला राव ओरेशन अवार्ड प्रदान किया गया। इस राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में उन्होने ’’टी.बी. उपचार के राष्ट्रीय दिशानिर्देशः क्या करें, क्या न करें’’ विषय पर एक व्याखान भी दिया। डा0 सूर्यकान्त का यह 19वां ओरेशन अवार्ड है इससे पूर्व में भी चिकित्सा जगत के लिए विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए 18 ओरेशन प्राप्त हो चुके है। डा0 सूर्यकान्त ने 10 वर्षों तक टीबी उन्मूलन के लिए उ0प्र0 टास्क फोर्स का नेतृत्व किया है और वर्तमान में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम नार्थ जोन के अध्यक्ष के रूप में देश के ’’10 राज्यों’’ का नेतृत्व कर रहे हैं।
डा0 सूर्यकान्त किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, यूपी, लखनऊ में रेस्पिरेटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष और प्रोफेसर हैं।