प्रदेश के कई इलाकों में ठंड और शीत लहर का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज के लिए प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 16 और 17 तारीख के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि 48 घंटों तक प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर का दौर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद हवाओं की दिशा बदलेगी, यह पछुआ से पुरुआ हो जाएगी और तापमान में दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोत्तरी देखी जा सकेगी।