लखनऊ/प्रयागराज: 29 दिसम्बर,2024 उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा 30 दिसंबर सोमवार को सुबह 7:30 बजे प्रयागराज महाकुंभ तीर्थ क्षेत्र को अलौकिक व अमृतमय बनाने के लिए नागवासुकी मंदिर से दशाश्वमेध घाट तक चलाये जाने वाले सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग़ कर और स्वयं अपने हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छता कार्यों में श्रमदान करेंगे। उन्होंने कहा कि तीर्थराज प्रयाग हमारी सांस्कृतिक व पौराणिक धरोहर और आस्था का केंद्र है। यहां पर आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को दिव्य भव्य, स्वच्छ और सुंदर, अलौकिक व अद्वितीय बनाने के लिए स्वच्छता सफाई कार्यो में सभी की सहभागिता हो तथा देश दुनिया में जनजन तक इसका संदेश देने के लिए सामूहिक स्वच्छता श्रमदान महायज्ञ आयोजित किया गया है, जिसका संदेश दूर-दूर तक पूरी दुनिया में जाएगा। उन्होंने सामूहिक स्वच्छता समाधान महायज्ञ में अधिक से अधिक जनता जनार्दन के शामिल होने की अपील की है। उन्होंने आह्वान किया कि इस अवसर पर सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता महायज्ञ में शामिल होने के लिए अपने आसपास के क्षेत्रों की सफाई करें। नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ में स्नान पर्व की शुरुआत हो जाएगी। कुछ ही दिनों में देश दुनिया भर से श्रद्धालु, पर्यटक तीर्थराज प्रयाग के संगम में महाकुंभ का पुण्य लाभ प्राप्त करने तथा यहां की दिव्यता व भव्यता का अलौकिक दर्शन करने और भारत की सांस्कृतिक व पौराणिक महिमा का साक्षी बनने व आस्था के संगम में डुबकी लगाने के लिए आने लगेंगे। यहां पर आने वाले सभी लोगों को सुंदरता का सुखद एहसास दिलाने के लिए तथा धार्मिक कार्यों में कहीं पर भी गंदगी न दिखे, इसके पूरे प्रयास किया जा रहे हैं। लोगों को स्वच्छता कार्यों में सहभागी बनने के लिए जागरूक किया जा रहा तथा सफाई मित्रों का भी उत्साहवर्धन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रयागराज शहर पूरी दुनिया में वैश्विक नगर के मानकों की व्यवस्थापन के लिए जाना जाएगा। इसके लिए नगर विकास विभाग पूरी सजगता से पूरे शहर के मापदंड को बदलने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर दिन रात कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *