मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. बी. सिंह ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ब क्शी का तालाब (बीकेटी) और माल का भ्रमण किया और वहां पर ओपीडी, लेबर रूम और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी बीकेटी और माल दोनों में क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों(सीएचओ) और एएनएम के साथ बैठक कर उनके कार्यों की समीक्षा की । उन्होंने सीएचओ और एएनएम को निर्देश दिए कि नए वित्तीय वर्ष में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जो भी लक्ष्य उन्हें दिए गए हैं उनको निर्धारित समय पर पूरा का करें । इसके साथ ही ई-कवच पोर्टल पर प्रतिदिन अपने कार्यों का विवरण भरें ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दोनों सीएचसी के अधीक्षकों को हर सप्ताह हर सीएचओ और एएनएम के कार्यों की समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया ।
उन्होंने कहा कि इससे हर आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात सीएचओ और एएनएम को कार्य करने में क्या समस्याएं आ रही हैं इसका समय से पता चल पाएगा तभी समय से उनका निस्तारण हो पाएगा । इससे वह बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से काम कर पाएंगे । यही हमारा उद्देश्य है कि समुदाय में काम करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्वास्थ्य सेवाओं को आम जन तक पहुंचा पाएं ।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम. एच. सिद्दीकी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, डी षी एम सतीश यादव,सीएचसी अधीक्षक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम सहित सीएचसी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे ।
