माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। प्रयागराज में शिक्षा निदेशक ने परिणाम जारी करते हुए बताया कि हाइ स्कूल के परीक्षार्थियो का उत्तीर्ण परिणाम 90.11 प्रतिशत है। हाइस्कूल के परिणामों में जालौन के यश प्रताप सिंह ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बोर्ड ने बताया कि इंटरमीडिएट में परीक्षार्थियों का परिणाम प्रतिशत 81.15 है। इंटरमीडिएट में प्रयागराज की महक जायसवाल ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट यूपीएमएसपी डॉट ईडीयू डॉट इन तथा डिजीलॉकर की वेबसाइट रेजल्ट्स डॉट डिजिलॉकर डॉट जीओवी डॉट इन पर देखा जा सकता है।ये परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च की बीच संपन्न हुई थीं।