केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आने वाले महीनों में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में चुनाव होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में होने जा रहे चुनाव आने वाले 25 वर्ष का भविष्य तय करने वाले होंगे।
अमित शाह महाराष्ट्र के मुंबई में IGF Annual Investment Summit – NXT10 को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में हर क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हुए हैं और उस नींव पर आज़ादी के शताब्दी वर्ष 2047 में भारत कहां होगा, ये निर्धारण अगले 5 साल में होगा। उन्होंने कहा कि ये चुनाव लोकतंत्र के साथ-साथ गरीब कल्याण, जनकल्याण, परंपरा और तकनीक के बीच तालमेलस्थापित करने के साथ-साथ लोकतंत्र और सुरक्षा सुनिश्चित करने का त्यौहार