दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धन शोधन के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य आरोपी विनोद चौहान की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढाई। न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद दोनों को बुधवार को तिहाड़ जेल से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय में पेश किया गया था। अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 31 मार्च को गिरफ्तार किया था।