बिहार सरकार ने राज्य के चार शहरों मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो रेल सेवाएं शुरू करने की स्वीकृति दे दी है। यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। मंत्रिमंडल ने शहरी विकास और आवासन विभाग के प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति दे दी। बिहार में राजधानी पटना पहला शहर है, जहां मेट्रो रेल सेवा का काम चल रहा है।