उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जनपद लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश की प्रत्येक परिवार इकाई को जारी की जा रही ‘Family ID’ प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने तथा परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार-सेवायोजन से जोड़ने के संकल्प के क्रम में Family ID जारी की जा रही है। इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ सभी परिवारों को उपलब्ध कराया जाए।