असम के कामाख्या मंदिर में प्रसिद्ध अंबुबाची मेला शनिवार से शुरू हो गया है। इसका समापन इस महीने की 26 तारीख को होगा। इस मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। त्योहार के दौरान कामाख्या मंदिर के द्वार बंद रहेंगे, लेकिन 25 तारीख की रात 9 बजकर 8 मिनट पर फिर से खोल दिये जायेंगे। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।