उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनपद लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। साथ ही, ऊर्जा विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली का बिल समय से जमा कराने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने का कार्य करना अत्यन्त आवश्यक है। इसके लिए विभाग एक सुदृढ़ मैकेनिज्म तैयार करे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मेंटेनेंस के कारण अगर बिजली कटौती की जाती है, तो कब और कितनी देर तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, इसकी पूर्व सूचना उपभोक्ताओं को प्रदान करना आवश्यक है।