महाराष्ट्र विधानसभा में शुक्रवार को राज्य सरकार ने अंतिम बजट पेश किया । राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने विधानसभा में मॉनसून सत्र के दौरान चालू वित्त वर्ष के लिए अनुपूरक बजट पेश किया । अजित पवार ने कहा कि बजट में किसानों, महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यकों के कल्याण को ध्यान में रखा गया है। वित्त मंत्री ने बजट में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहन योजना की घोषणा की। इसके अंतर्गत 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को प्रतिमाह पन्द्रह सौ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके लिए 46 हजार करोड रुपये की राशि आवंटित की गई है। राज्य की ढाई करोड से अधिक महिलाएं इस योजना से लाभान्वित होंगी। अजित पवार ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की भी घोषणा की। इसके अंतर्गत हर परिवार को तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। किसानों को निशुल्क बिजली उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री किसान बिजली रियायत योजना की भी घोषणा की गई है।