उत्तर प्रदेश के अधिकांश भागों में मॉनसून की रफ़्तार तेज़ हो रही है, मौसम विभाग के अनुसार 29 और 30 जून को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश, भारी बारिश और मेघ गर्जन व वज्रपात होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की चेतावनी भी दी है। मौसम विभाग के दिनांक 29 जून के रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में हरदोई में सबसे ज्यादा वर्षा का रिकॉर्ड दर्ज हुआ। यहां कुल 101 मिलीमीटर बारिश हुई । वहीं पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा कानपुर में 42.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ जबकि पिछले 24 घंटे में बस्ती में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।