मुंबई में महिला उद्यमियों के लिए वित्त पोषण की सुलभता में तेजी लाने की दिशा में प्रासंगिक हितधारकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और समस्याओं का समाधान तलाशने हेतु महिला उद्यमिता मंच (डब्ल्यूईपी) की एक पहल, फाइनेंसिंग वूमेन कोलैबोरेटिव (एफडब्ल्यूसी) की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन डब्ल्यूईपी द्वारा ट्रांसयूनियन सिबिल (टीयू सिबिल) और माइक्रोसेव कंसल्टिंग (एमएससी) के साथ मिलकर किया गया था। यह कार्यक्रम 5 जुलाई 2024 को मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में नीति आयोग, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), वित्त मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, सिडबी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के वित्तीय संस्थान, सीएसओ/एनजीओ के वरिष्ठ अधिकारी और महिला उद्यमी शामिल थीं। इसमें महिला उद्यमियों के साथ काम करने वाले सरकारी अधिकारी और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *