लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर मणिपुर पहुंचे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं राहत शिविर में लोगों से मिला, उनके दिल की बातें सुनीं, उनका दर्द देखा और समझा।मैं ये कहना चाहता हूं कि हिंसा और नफरत से कोई रास्ता नहीं निकलेगा। मोहब्बत, सम्मान और भाईचारे से समाधान निकल सकता है।’
राहुल गांधी ने कहा कि ‘हमने गवर्नर से बात की और उन्हें बताया कि कांग्रेस पार्टी से जो भी बन पड़ेगा, हम करेंगे।’
राहुल गांधी सोमवार सुबह असम के कछार पहुंचे और बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। फिर वह मणिपुर के जिरीबाम जिले पहुंचे और जिले में शरण ले रहे हिंसा प्रभावित परिवारों से बातचीत की। इंफाल का दौरा करने के बाद राहुल गांधी चुराचांदपुर पहुंचे। जहां उन्होंने राहत शिविरों का दौरा किया।