विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत के विदेश मंत्री (EAM) डॉ. एस. जयशंकर 16 से 17 जुलाई 2024 तक मॉरीशस गणराज्य की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। जयशंकर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से मुलाकात करेंगे और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। इस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों को आपसी संबंध के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा का अवसर मिलेगा।