केंद्रीय विद्युत और आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को कोलकाता स्थित दामोदर घाटी निगम के मुख्यालय का पहली बार दौरा किया।इस दौरान मंत्री ने निगम के प्रदर्शन की समीक्षा की और इससे सामने आने वाली परिचालन संबंधित चुनौतियों व वित्तीय मुद्दों पर चर्चा की। मनोहर लाल ने कहा कि डीवीसी का विकास और प्रगति देश की ऊर्जा सुरक्षा व आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने रेखांकित किए गए मुद्दों के समाधान में डीवीसी को पूरी सहायता करने का आश्वासन दिया।