लखनऊ । प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, लखनऊ द्वारा आयोजित 14वें अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव 2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं।इस अवसर पर राज्यपाल ने अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में चयनित उत्कृष्ट फिल्मों को पुरस्कृत किया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों की रचनात्मकता को नई दिशा मिलती है। उन्होंने बाल फिल्म महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि इस फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से बच्चों ने अवश्य ही बहुत कुछ सीखा होगा, जो भविष्य में उनके जीवन को सकारात्मक दिशा देगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रकार की प्रेरणा से बच्चे आगे चलकर समाज के लिए छोटी-छोटी प्रेरणादायक फिल्में बनाएंगे, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करेंगी। उन्होंने एचपीवी वैक्सीन लगवा चुकी बालिकाओं को सम्मानित किया तथा बालिकाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की सराहना की। समारोह के प्रारंभ में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना प्रस्तुत की गई, जो सभी धर्मों के प्रति सम्मान और समन्वय का संदेश देती है। इसके साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सुंदर प्रस्तुति दी।इस अवसर पर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका एवं निदेशिका डॉ0 भारती गांधी, प्रबन्धक सिटी मॉन्टेसरी स्कूल प्रो0 गीता गांधी किंगडन, फिल्म जगत से जुड़े गणमान्यजन, विद्यालय की समस्त शाखाओं के शिक्षकगण, प्रधानाध्यापिकाएं एवं विद्यार्थी, अन्य विद्यालयों के बच्चे, लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *