उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर जी 20 कार्यक्रम से जुड़ी डी जी वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डी जी वैन में प्रदर्शित की जा रही देश की महत्वपूर्ण डिजिटल नव पहलों और वी आर सेटअप के माध्यम से विभिन्न डिजिटल अप्लीकेशन के प्रयोगों का अवलोकन भी किया। जी 20 कार्यक्रम के तहत इस मोबाइल डी जी वैन का उद्देश्य जनता को डिजिटल इंडिया के बारे में जानकारी प्रदान करना है।
डी जी वैन डिजिटल इंडिया अभियान की डिजी लॉकर, ई हॉस्पिटल, जेम पोर्टल, यूपी आई , उमंग, आरोग्य सेतु जैसी डिजिटल एप के बारे में जानकारी देगी। इस वैन में 2 स्क्रीन के जरिये जनता डिजिटल इंडिया और जी 20 से सम्बंधित क्विज में भी भाग ले सकती है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सचिव नगर विकास रंजन कुमार, मंडलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
