प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर जिले में भीषण रेल दुर्घटना स्थल दौरा किया, प्रधानमंत्री ने घायलों से मुलाकात की और पीड़ितों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए एवं राहत कार्यों की समीक्षा की। इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने स्थिति का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
शुक्रवार शाम हुए इस भीषण रेल हादसे में अब तक 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।